जल्‍दी करा लें बुकिंग..नई दिल्‍ली से पटना, भागलपुर, और सहरसा के लिए चलेंगी 14 स्‍पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर घर जाने वाले लोग परेशान हैं। उन्‍हें न तो पर्व से पहले घर आने के लिए रेल टिकट मिल रही है और न ही त्योहार के बाद परदेश लौटने के लिए। ऐसे में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए कुल 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है।

पटना से आनंद विहार के लिए हैं ट्रेन : गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट 15 अक्टूबर से सात नवंबर तक प्रतिदिन पटना से 10.00AM बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 23.40PM बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से 01.00 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 14.45PM बजे पटना पहुंचेगी।

पटना से दिल्‍ली के लिए सुपरफास्‍ट ट्रेन : गाड़ी संख्या 04072/04071 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट 21 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को दिल्ली से रात 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे सुबह दिल्ली पहुंचेगी।

पटना से दिल्‍ली को मिली एक और स्‍पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 04018/04017 दिल्ली-पटना-दिल्ली 28 अक्टूबर को दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 सुबह बजे दिल्ली पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें