
भास्कर समाचार सेवा -बलराम शर्मा
रोहतक ।आदमपुर इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को बालसमंद गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देख कर गदगद हुए अभय सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है। जहां भाजपा ने अपने पार्टी प्रत्याशी को लावारिस छोड़ दिया है वहीं कांग्रेस की दाल जुतियों में बंट रही है। भाजपा और कांग्रेस ने शुरू से ही झूठा और भ्रामक प्रचार किया लेकिन आदमपुर की जनता उनके बहकावे में नहीं आई। उन्होंने कहा कि आदमपुर उप-चुनाव में एक तरफ पूंजीपतियों का साथ देने वाली भाजपा सरकार और भाजपा का साथ देने वाले भूपेंद्र हुड्डा की कांग्रेस पार्टी है, दूसरी तरफ किसान, कमेरे, छोटा व्यापारी और कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लडऩे वाली इंडियन नेशनल लोकदल है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के आठ साल का कार्यकाल और कांग्रेस का दस साल के भूपेंद्र हुडृडा के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश को जम कर लूटा गया है और किसान, कमेरे, छोटे व्यापारियों और आम जनता के हितों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि अब आदमपुर की जनता जागरूक हो चुकी है, अपना नफा-नुकसान जानती है और आज इस विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में पहुंच कर आप लोगों ने यह साबित कर दिया है कि कुरड़ा राम नंबरदार की एकतरफा जीत निश्चित है। भूपेंद्र हुड्डा ने जानबूझकर बाहरी प्रत्याशी जय प्रकाश को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया है ताकि भाजपा को जितवाया जा सके। जय प्रकाश भी कुलदीप बिश्रोई की तरह चुनाव खत्म होते ही पैसे इकट्टे करके आदमपुर से गायब हो जाएगा।
इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो उम्मीदवार कुरड़ा राम नंबरदार आदमपुर से विधायक बनने का असली हकदार है और आदमपुर की जनता के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध है। नंबरदार ने निस्वार्थ किसानों और कमेरों की लड़ाई लड़ी है और वो सभी को विश्वास दिलाते हैं कि विधायक बनने के बाद आदमपुर के विकास के लिए जनता की विधान सभा में पुरजोर आवाज उठाएंगे। उन्होंने अपील की कि यह सही समय है जब आप सभी मिलकर आदमपुर के एक किसान पुत्र को भारी मतों से जितवा कर विधान सभा भेजें।