ब्रेकिंग LIVE : यूपी में कोरोना ने मचाया हाहाकार, 24 घंटे में 184 केस सामने आए; संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 184 नए केस सामने आए। इस दौरान संक्रमण से 15 की जान गई। अब राज्य में मरीजों की संख्या 7170 पर पहुंच गई। 4215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2758 है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है।

वाराणसी में मुंबई से आए दो प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई। पूर्वांचल की बात करें तो वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही में कुल संक्रमितों की संख्या 639 तक पहुंच गई। वाराणसी 57, गाजीपुर में 86, जौनपुर में 149 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं।

गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर पर वाहनों की लंबी कतारें

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसके देखते हुए प्रशासन ने सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। इसकी वजह से दिल्ली-गाजियाबाद बाॅर्डर के पास गाजीपुर में शुक्रवार को वाहनों की लंबी कतार देखी गई। प्रशासन का कहना है कि सिर्फ उन्हीं वाहनों को सीमा में आने की इजाजत दी जाएगी जिनके पास ई-पास होंगे। 

मुरादाबाद: ट्रेन के कोच में महिलाओं को सैनेटरी पैड बांटे गए

दूसरे राज्यों से स्पेशल ट्रेनों के जरिए श्रमिकों का आना जारी है। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जिले के स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड बांटे। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि इससे महिलाएं  ट्रेन में साफ-सुथरे और सुरक्षित तरीके से सफर कर सकेंगी।

झांसी में टिड्‌डी दल बने मुसीबत

कोरोनावारयरस संक्रमण के बीच राज्य के सामने नई समस्या टिड्‌डी दलों के हमले की है। पाकिस्तान से आ रहे ये टिड्‌डी दल झांसी तक फैल गए हैं। इन्हें फसलों से दूर रखने के लिए प्रशासन और किसान हर कोशिश कर रहे हैं। थालियां, ढोल-नगाड़ों से आवाज की जा रही है। कुछ जगह पर किसानों ने खेतों में डीजे तक लगवा दिए हैं। यह तीसरी बार है, जब यहां टिड्डियों का दल झांसी पहुंचा है।  

कोरोना अपडेट्स

  • हरदोई: जिले में 7 नए मामले मिले। सभी प्रवासी हैं। जनपद में अब संक्रमितों की संख्या 49 हो गई, इनमें 42 एक्टिव केस हैं।
  • आगरा: गुरुवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। संक्रमण से अब तक 38 की जान गई है। 7 नए कोरोना मरीज मिलने से अब संक्रमितों की संख्या 882 हो गई। 4 डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिले में अभी 70 एक्टिव केस हैं।
  • मेरठ: 2 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है। 296 लोग ठीक हो चुके हैं, 25 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।  79 एक्टिव केस हैं।
  • मैनपुरी: 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 3 लोग एक ही परिवार के हैं। ये लोग अहमदाबाद से लौटे थे। जिले में कुल केस 35 हो गए हैं। कुल 17 एक्टिव केस हैं।
  • औरैया: 2 कोरोना संक्रमित मिले। एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गई। इटावा के जसवंतनगर स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती 3 कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक हो गए। औरैया में अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 32 हो गई। 21 ठीक हो चुके हैं। जिले में 10 प्रवासी संक्रमित मिले हैं।

राज्य में अब तक 7170 केस : आगरा में 874, मेरठ में 403, गौतमबुद्ध नगर में 349, कानपुर नगर में 339, लखनऊ में 343, गाजियाबाद में 266, सहारनपुर में 240, फिरोजाबाद में 238, मुरादाबाद में 201, रामपुर में 172, वाराणसी में 171, जौनपुर में 156, बस्ती में 155, बाराबंकी में 144, हापुड़ में 138, अलीगढ़ में 130, बुलन्दशहर में 111, गाजीपुर में 98, सिद्धार्थनगर में 97, अयोध्या में 94, अमेठी में 89, प्रयागराज में 87, बिजनौर में 85, संभल में 84, बहराइच, संतकबीरनगर में 78-78, मथुरा , प्रतापगढ़ में 75-75, रायबरेली में 72, देवरिया , गोरखपुर में 71-71, आजमगढ़ में 69, सुल्तानपुर में 68, लखीमपुरखीरी में 64, मुजफ्फरनगर में 61, गोंडा में 60, अमरोहा में 59, बरेली में 52, अम्बेडकरनगर में 51, इटावा में 49, कौशाम्बी में 47, फ़तेहपुर, महाराजगंज में 46-46 मरीज पॉजिटिव पाए गए।

  • इसके अलावा पीलीभीत में 44, हरदोई, जालौन , शामली में 43-43, कन्नौज में 42, सीतापुर में 40, बदायूं में 38, बलरामपुर, भदोही, झांसी में 37-37, बलिया में 36, चित्रकूट, मैनपुरी में 33-33, मिर्जापुर में 32, बागपत, उन्नाव में 30-30, औरैया, श्रावस्ती में 29-29, फर्रूखाबाद में 28, बांदा, एटा में 23-23, हाथरस, मऊ में 22-22, चंदौली में 21, कानपुर देहात, शाहजहांपुर में 19-19, कासगंज में 15, महोबा में 11, कुशीनगर में 10, सोनभद्र में 7, हमीरपुर में 6, ललितपुर में 2 मरीज मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें