ब्रेकिंग : आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को फिर से संबोधित करेंगे। देश में कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन 3.0 के बीच पीएम कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पीएम ने कल देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मैराथन बैठक की थी। इस बैठक महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और बिहार के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी।


लॉकडाउन 3.0 के बाद भी देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज रात के संबोधन में देश में फिर से लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, यह भी कहा जा रहा है कि पीएम अपने संबोधन में लॉकडाउन से एग्जिट प्लान की घोषणा कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि क्लस्टर वाइज लॉकडाउन को लागू किया जा सकता है।

पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। बता दें कि कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम ने राज्यों से 15 मई तक लॉकडाउन पर सुझाव मांगे थे।

सीएम के साथ बैठक में ही पीएम ने दिए थे संकेत
पीएम मोदी ने कल मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ही संदेश दे दिया था कि दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे चरण में ढिलाई और छूट का दायरा बढ़ता गया, उसी तरह 17 मई के बाद चौथे चरण में प्रवेश करने पर लॉकडाउन में कुछ और गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें