यूपी पुलिस की परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन सड़क दुर्घटना में घायल भाई की मौत

भास्कर समाचार सेवा

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत काकडा से हरसौली के बीच वरना कार व स्पलैण्डर मोटर साईकिल की टक्कर हो गयी,अपनी बहन को यूपी पुलिस की परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन सड़क दुर्घटना में घायल,वहीं भाई हिमांशु को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया डॉक्टरों ने भाई को मृत घोषित किया। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मोटर साईकिल सवार भाई- बहन को अस्पताल भिजवाया गया। जहां रास्ते में घायल हिमांशु पुत्र प्रताप सिंह निवासी कुरालसी थाना बुढाना की मृत्यु हो गयी। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिये भिजवाया गया है। वरना कार व कार चालक को हिरासत में लिया गया है। मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिती सामान्य है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट