
गोरखपुर। दो माह पूर्व तक भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में आधार कार्ड का निर्माण कार्य बंद है। जिसके चलते प्रतिदिन दर्जनों जरूरमंदों को वापस लौटना पड रहा है। आधार कार्ड न बनने से बैंकों में नया खाता भी नहीं खुल पा रहा है।
लोगों की जरूरत को देखते हुए बड़हलगंज उपनगर के बाईपास रोड स्थित बीएसएनएल के कार्यालय में आधार कार्ड बनाया जा रहा था मगर दो माह से यहां आधार कार्ड बनना बंद हो गया है। जबकि यहां पर प्रतिदिन दर्जनों लोग आधार कार्ड बनवाने वाले लोग बैरंग वापस लौट रहे हैं। क्षेत्र के प्रताप नारायण शर्मा, संचित सिंह, अंबर प्रसाद, संदीप सिंह, यशपाल सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि वे लोग दो माह से स्वजनों का आधार कार्ड बनवाने के लिए बीएसएनएल कार्यालय की दौड लगा रहे हैं। आधार न बनने से बैंकों में नए खाते तक नहीं खुल पा रहे हैं। यहां कर्मचारी भी यह नहीं बता रहे हैं कि कब तक काम शुरू होगा। इस संबंध में महाप्रबंधक टेलीफोन विद्यानंद ने बताया कि साफ्टवेयर अपग्रेटिंग के चलते समस्या आयी है। चंडीगढ में काम चल रहा है। पंद्रह जुलाई के बा