
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सेक्टर अध्यक्षों, बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग अदब सिटी में हुई।
बैठक को संमबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंजीनियर मनोहर लाल ने कहा कि बसपा एक संगठन ही नहीं ,बल्कि एक मिशन व आन्दोलन भी हैं,क्योंकि बसपा सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय पर विशवास करती है|बसपा के चार बार के शासन में सर्व जन के हित में कार्य हुऐ है तभी आज जनता बसपा के शासन को याद कर रही हैं उन्होने बसपा के कार्यकरतओ से संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया |मीटिंग की अध्यक्षता बसपा अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र सिंह जी ने व संचालन नरेंद्र कुमार रवि, बहुजन वालियंटर फोर्स (BVF) संयोजक न किया | इस अवसर पर विधानसभा सचिव अनुज कुमार विधानसभा कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जी,नरेन्द्र रवि, पूर्व ग्राम प्रधान भोले भाई पूरनपुर, सुनील कुमार सेक्टर अध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार सेक्टर अध्यक्ष इससे पुर, अनिल कुमार सेक्टर अध्यक्ष तिसोतरा, डॉक्टर कृष्णदत्त अलीपुरा,अकरम भाई, राजेश कुमार जी, वरिष्ठ बसपा नेता सहाबुद्दीन, विधानसभा सचिव विजेंद्र कश्यप जी उपस्थित रहे