बौंडी/बहराइच । विकास खंड तेजवापुर अन्तर्गत मरौचा स्थित इंडियन बैंक बुबकापुर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विजय शंकर दीक्षित ने आये हुए लोगों से अपील की किसी भी प्रकार का नशा न करें , नशा करने से शरीर खोखला हो जाता है मानव शरीर में बिभिन्न प्रकार के रोग व्याप्त हो जाता है जिससे जान हानि धन हानि होती है नशा करके वाहन न चलायें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें।
मौजूद लोगों को शपथ दिलाया की आज से हम लोग सपथ लेते हैं कि अब कभी नशा नहीं करेंगे और दूसरे को भी करने नहीं देंगे इसके लिए लोगों को हमें जागरूक करना होगा अक्सर विजय शंकर दीक्षित जी बैंक का काम निपटाने के बाद क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच उन्हें जागरूक किया करते हैं चाहे वह खेती के विषय में हो और चाहे बैंक की जानकारियां हो l