अतिक्रमण पर चला पालिका का बुलडोजर

भास्कर समाचार सेवा
टाण्डा/रामपुर। तहसील टाण्डा स्थित कस्बा टाण्डा में मुरादाबाद-नैनीताल मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आमजन को हो रही समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर एसडीएम टाण्डा राजेश कुमार और क्षेत्राधिकारी स्वार श्रीकांत की मौजूदगी में दुकानों की वजह से हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। दुकानदारों को यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में दोबारा अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यदि दोबारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया तथा आमजन को समस्या हुई अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भारी जुर्माने के साथ-साथ अन्य कार्यवाहियाँ भी कराई जाएंगी। इस दौरान नायब तहसीलदार टाण्डा और अधिशासी अधिकारी राजेश सिंह राणा, लिपिक धनीराम सैनी टाण्डा सहित राजस्व एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।

Back to top button