जनपद में अवैध कॉलोनियों पर अभियान के रूप में चलेगा बुलडोजर

मेहंदी हसन

बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में बागपत तहसीलदार प्रसून कश्यप व बागपत-बड़ौत खेकडा विकास प्राधिकरण, व पुलिस बल के द्वारा बुधवार को अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाकर बागपत-बडौत- खेकडा विकास प्राधिकरण, बागपत के विकास क्षेत्र के अन्तर्गत तहसील क्षेत्र बागपत में पक्का घाट यमुना नदी के तट पर एक अनाधिकृत कालोनी के निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गयी। जिसमें प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा निर्माणकर्ता के ऑफिस, बिजली के पोल, प्लाटों का चिन्हाकन, प्लाटो की बाउण्ड्रीवॉल एवं कच्ची सडक का ध्वस्तीकरण बुलडोजर के माध्यम से कराया।जिसका विवरण जय सिंह व नजाकत अली, ने खसरा संख्या – 180 कस्बा बागपत यमुना घाट बागपत में उक्त एक अवैध कालोनी के निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी ने बागपत-बडौत- खेकडा विकास प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियन्ताओं को निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर तीव्र गति से अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध सील / ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायें।
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं की जनपद में कहीं भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो माफिया अवैध निर्माण करने का प्रयास भी करेंगे उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर अवैध निर्माण कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें