फिरोजाबाद में बस में शार्ट-सर्किट से लगी आग

36 यात्री थे सवार, कंडक्टर ने फायर सिलेंडर से पाया काबू, आगरा जा रही थी बस

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद में यात्रियों को लेकर के आई रोडवेज बस में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। बस से धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बस के कंडक्टर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया, जिसके चलते बस में सवार 36 यात्रियों की जान बच गई। रविवार को एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर फर्रुखाबाद से आगरा के लिए चली थी। रात्रि के समय रोडवेज बस फिरोजाबाद बस स्टैंड के पास पहुंची कि तभी रोडवेज बस में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। रोडवेज बस में आग लगी देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी के साथ ही यात्री जान बचाने के लिए भागने लगे तभी बस में सवार कंडक्टर अवनीश कुमार पाल ने सूझबूझ का परिचय दिया।
बस में रखे हुए फायर सेफ्टी सिलेंडर से किसी तरह आग पर काबू पाया तब जाकर के सभी लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि बस के अंदर फायर सेफ्टी के अंदर रखा हुआ था। अगर सिलेंडर नहीं होता तो गंभीर परिणाम हो सकते थे। बस कंडक्टर ने बताया कि उन्होंने सभी 36 यात्रियों को दूसरी बस में सवार कर गंतव्य के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी होने के कारण तार आपस में चिपक गए थे जिसके कारण यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें