
शहजाद अंसारी
बिजनौर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि 11 फरवरी को व्यापारी करेंगे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि देश मे खुदरा व्यापार पर ऑनलाइ टेªडिंग का निरंतर प्रहार हो रहा है। वहीं एफडीआई की मार का भी व्यापारियों पर असर पड़ा है।
उहांने कहा कि संगठन लगातार केन्द्र सरकार से खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन टेªडिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे है। उन्होंने बताया कि लखनऊ मेें बीती 17 जनवरी को हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन टेªडिंग रूपए की जमा एवं निकासी पर बैंकों द्वारा लगाए जा रहे मनमाने खर्चें, मंडी टैक्स की समाप्ति, व्यापारियों का स्वास्थ्य बीमा, टोल टैक्स माफ करने की मांगों को लेकर 11 फरवरी को बिजनौर समेत सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को देंगे। प्रेसवार्ता में रजनीश अग्रवाल, मनोज कुच्छल, मुनीश त्यागी, बीएस राजपूत, दिलशाद खान, सचिन राजपूत आदि मौजूद रहे।