
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में इंसानियत को शर्मशार करने की वारदात सामने आई है गांव के ही दरिंदे ने बीते माह एक मासूम को हैवानियत के शिकार में असफल होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया था जिसका खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.श्रीपति मिश्र ने पुलिस लाइन के सभागार में करते हुए बताया कि 9 नवंबर को एक 6 वर्षीया किशोरी का शव पुलिस ने बरहज थाना क्षेत्र के बेलडाढ़ गांव स्थित ठाकुर जी मन्दिर के समीप झाड़ी से बरामद किया जांच के बाद सामने आया कि गांव के ही एक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है 5 नवंबर को युवक ने मृतिका किशोरी को हैवानियत करने की नीयत से अपने घर पर बुलाया और उसे अपने छत पर ले जाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा इसी बीच किशोरी के सिर पर चोट लग गई और युवक से बोली कि वह ये बात अपने परिवार वालों को बताएगी।
इससे छुब्ध होकर युवक ने किशोरी का गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद अभियुक्त ने अपने मां की मदद से बच्ची के शव को गांव के ठाकुर जी मन्दिर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। जिस दिन युवक ने इस घटना को अंजाम दिया उस दिन बच्ची के घर वाले गांव में भागवत कथा सुनने गए थे अकेला पाकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने संयुक्त रूप से खुलासा करते हुए युवक और उसके मां को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों जुर्म कबूल करते हुए अपना नाम राकेश पुत्र गोरखनाथ साहनी व उर्मिला देवी पत्नी गोरखनाथ निवासीगण बेलदाड़ थाना बरहज जनपद देवरिया।