इस नंबर पर कॉल करके अब प्राइवेट अस्पतालों में भी करवा सकते है मुफ्त इलाज़, जानिए प्रक्रिया

आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के तहत अलग-अलग बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों को चिह्नित और संबद्ध किया गया है. योजना के अंतर्गत प्रदेश के 996 अस्पतालों में बिल्कुल फ्री इलाज होगा. इनमें 524 प्राइवेट अस्पताल भी हैं.

अब आप किसी भी अस्पताल में इलाज कराने जाएं तो आयुष्मान के तहत वहां उपलब्ध मुफ्त इलाज के बारे में जानकारी अवश्य लें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18002332085/14555 पर कॉल कर सभी जानकारी ले सकते हैं. जिले के आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

मप्र में 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी. इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों को सालाना पांच लाख तक का फ्री इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है. इस योजना से अब मप्र के 996 अस्पताल जुड़ गए हैं. इनमें 472 सरकारी और 524 निजी अस्पताल हैं. इन अस्पतालों में फ्री इलाज के लिए मरीज का आयुष्मान कार्ड जरूरी है.

आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर देश में पहले नंबर पर है. प्रदेश में अब तक लगभग 2.61 करोड (55.5%) आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं. मार्च 2022 तक 75% पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है.आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 94 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. योजना में सामान्य बीमारियों से लेकर अंग प्रत्यारोपण में गरीब मरीजों को लाभ मिल रहा है.

आयुष्मान के तहत उपलब्ध मुफ्त उपचार के बारे में जानकारी लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 18002332085 या 14555 पर कॉल कर सकते हैं- आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के तहत अलग-अलग अस्पतालों में अलग-अलग बीमारियों का नि:शुल्क इलाज होगा. अस्पताल में आयुष्मान के तहत उपलब्ध मुफ्त उपचार के बारे में जानकारी लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 18002332085 या 14555 पर कॉल कर सकते हैं. इन नंबर्स पर अस्पताल द्वारा पैसे मांगे जाने और अन्य शिकायतें भी कर सकते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट