मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का कैबिनेट मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

कैसरगंज के कुण्डासर पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले को सम्बोधित करते व लाभार्थियो को गोल्डन कार्ड वितरित करते व मेले का निरीक्षण करते कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा व मौजूद सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज के कुंडासर पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात उन्होंने मेला परिसर का भ्रमण कर सीएमओ डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव से मेले मे उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।उन्होंने बाल विकास की ओर से आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को शहरी व ग्रामीण समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सीएमओ डॉ0 राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में टीवी, मलेरिया, कुष्ठ रोग, टीकाकरण ,गर्भावस्था एवम प्रसव कालीन परामर्श तथा सेवाये, परिवार नियोजन एवं पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण की सुविधाएं सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ मिलेगा। कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा ने अपने हाथों से तीन लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरण किए। इस मौके पर अधीक्षक डा0 एन0के0 सिंह , डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ देवेश कुमार श्रीवास्तव, डा0 जुहेब काजमी, डा0 तैय्यबा, डा0 वली, मुजीब अहमद, अजय सिंह, एल0टी0 सुनील श्रीवास्तव, सुमन राजपूत, सोनू कुमार, हरिकेश गुर्जर,शिक्षक सन्तोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कैसरगंज के पीएचसी भकला मे   आयोजित आरोग्य मेले मे डा0 विनोद कुमार, डा0 रागिनी सिंह,डा0 अजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह,  एवं बदरौली में कैबिनेट मन्त्री पुत्र गौरव वर्मा डा0 रूचिनख ओझा, व डा0 जयप्रकाश आदि  मौजूद रहे।