
शहजाद अंसारी
बिजनौऱ। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने प्रतिबंधित पाॅलिथीन के खिलाफ अफजलगढ नगर में अभियान चलाकर कार्यवाही कर पाॅलिथीन का प्रयोग न करने की दी चेतावनी।
अफजलगढ़ अधिशासी अधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर बीते दिन संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में नगर में प्रतिबंधित पाॅलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कर पाॅलिथीन का प्रयोग न करने की दीचेतावनी। पालिका कर्मियों ने अभियान के दौरान कई स्थानों पर पाॅलिथीन के उपयोग पर दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला। अधिशासी कौशल कुमार ने बताया कि फड, ठेलो सहित दुकानदार अभी भी प्रतिबंधित पाॅलिथीन का प्रयोग चोरी छिपे कर रहे हैं दुकानदारों से प्रतिबंधित पाॅलिथीन का प्रयोग न करने के चेतावनी दी और सुखा गीले कूड़े को पालिका द्वारा लगाए गए कूड़ेदान में ही डाले नगर को स्वच्छ रहे स्वस्थ बनाना नगरवासियों से अपील की ताकि हमारी नगर पालिका उत्तर प्रदेश में ही नहीं देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर सके। छापेमारी के दौरान संजीव अग्रवाल, रोबिन अग्रवाल, साबिर अली, परविंदर सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।