कैंटबोर्ड ने मछेरान में अवैध निर्माण पर चलाया हथौड़ा

अवैध निर्माणकर्ताओं में मची खलबली, चल रही थी लैंटर की तैयारी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
कैंटबोर्ड ने शनिवार को मछेरान में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की तो बाकी चल रहे अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर लैंटर को रूकवा दिया।

छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर अवधेश यादव के नेतृत्व में सुनील कुमार व आधा दर्जन कर्मचारी शनिवार को भूसा मंडी क्षेत्र स्थित मछेरान मोहल्ला-199 बाग में पहुंचें। अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों को देखकर निर्माणकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर टीम ने लिंटर डालने की तैयारी को धवस्त किया तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया। पुलिस फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया। लोगों का कहना है, नियाज नाम का व्यक्ति प्लाट पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहा था। इसके अलावा बंगला न. 200 में नवाबुद्द्दीन और कय्य्यूम द्वारा कमर्शियल अवैध निर्माणों का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

सेनेटरी सुपरवाईजर अनवर ने बताया, इंजीनियर विभाग इनकी रिपोर्ट भेज दी गई है। भूसा मंडी चौकी इंचार्ज हिमांशु मिश्रा ने बताया कैन्ट बोर्ड टीम के साथ फैटम पुलिस तथा वैलफेयर सोसायटी की शिकायत पर शांति फार्म में चल रहे अवैध निर्माण से समबन्धित गतिविधियों का भी मौका मुआयना किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें