
मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सिकंदराबाद दिल्ली रोड स्थित बाईपास पर ईदगाह के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी ।जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त गांव जोली निवासी के रूप में हुई है ।
शुक्रवार की शाम औद्योगिक क्षेत्र जोखाबाद स्थित फैक्ट्री से ड्यूटी कर साइकिल से गांव लौट रहे अधेड़ की तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने ईदगाह के पास जोरदार टक्कर मार दी ।जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे खड़ा पोल भी सड़क पर जा गिरा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के गांव जोली निवासी गजराज पुत्र किशन के रूप में उसके भाई लोकेंद्र ने की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।