सौतन की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे हवा हवाई मेरठ- पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक कराने के लिए नागरिक दे रहे हैं दुहाई


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
मेरठ-पौड़ी हाइवे पर नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच हाइवे सबसे ज्यादा बदहाल होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। हाईवे के गड्ढों में गिरकर वाहन क्षतिग्रस्त और राहगीर चोटिल हो रहे हैं। कोटद्वार और नजीबाबाद के लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से हाईवे को गड्ढामुक्त कराने की मांग की, लेकिन लोगों की मांग कागजों में सिमट कर रह गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नजीबाबाद दौरे से पूर्व एनएचए ने नजीबाबाद के रेलवे स्टेशन रो‌ड, रोडवेज डिपो के सामने और आजाद चौक क्षेत्र में मेरठ-पौड़ी हाईवे के गड्ढों को समतल कराया था। हमारे जिला प्रभारी संजय जैन से वार्ता करते हुए नागरिकों विवेक अग्रवाल सर्राफ, राहुल जैन, दीपक जैन आरा मशीन वाले, अनुज शर्मा, जफर जैदी आदि ने बताया कि गड्ढा भरने का कार्य आनन-फानन में होने के कारण हाइवे को गड्ढामुक्त करने का अभियान खानापूर्ति रहा। गड्ढें भरने के बाद एक सप्ताह बाद ही बजरी उखड़ने लगी। जिस कारण हाईवे के गड्ढे अपने पुराने स्वरूप में आ गए।
नागरिकों ने अपनी इस परेशानी से अवगत कराते हुए दैनिक भास्कर के माध्यम से शासन से मांग की है कि इस बदहाल मार्ग की सुध ली जाए और शीघ्र अति शीघ्र ही इस मार्ग को सही कराया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें