मोदी, योगी पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के आरोप में कांग्रेस नेता अलका लांबा पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में कांग्रेस की नेता अलका लांबा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह मुकदमा सोमवार की देर रात राज्‍य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्‍य डॉ. प्रीती वर्मा की तहरीर पर आईटी एक्‍ट समेत अन्‍य गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ है। उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया है।

एसीपी हजरतगंंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक, मिली शिकायत के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर
मामले की छानबीन कर रही है।

सेंगर की बेटी ने कहा मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाये

उन्‍नाव दुष्‍कर्म कांड में उम्र कैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ उन्नाव में शिकायत की थी। इसमें उसने कहा था कि अलका ने जो ट्वीट किया है वह फर्जी है। लिहाजा उसके खिलाफ आईटी एक्ट के उल्लंघन, मानसिक उत्‍पीड़न और मानहानि का मुकदमा भी दर्ज किया जाये

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें