बीमा कंपनी को चूना लगाने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद । थाना मझोला के क्षेत्र दिल्ली रोड स्थित बंसल कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल पर मौजूद निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी नई दिल्ली के सुल्तान पूरी निवासी सुमित तिवारी ने एसएसपी हेमराज मीणा को प्रथना पत्र देते हुए बताया उनकी कम्पनी में मानसरोवर कालोनी निवासी जिला भूपेंद्र सिंह जिला रामपुर निवासी रायसुल हुसैन दिल्ली निवासी साबिर भाई दिल्ली वाले और बुद्धिविहार निवासी करणवीर सिंह के साथ अन्य पांच लोगों ने धोखाधड़ी जालसाजी प्रतिरोपण कर आपराधिक साजिश रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बीमा कंपनी में अपना इन्श्योरेंस कराया और कुछ दिन बाद सभी आरोपियों ने बीमा कम्पनी को धन का काफी नुकसान पहुचा दिया गया है। एसएसपी हेमराज मीणा द्वारा धोखाधड़ी के इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीओ सिविल लाइन को उचित कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए । सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर द्वारा एसएसपी के आदेशों को अमल में लाते हुए इंस्पेक्टर मझोला को तत्काल रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आदेश दिए। जिस पर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । उधर कम्पनी के अधिकारी से जब हुई धोखाधड़ी की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने किसी तरह की कोई जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। अभी यह साफ नही हो पाया आरोपियों द्वारा कम्पनी को कितना नुकसान पहुचाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें