
भास्कर समाचार सेवा।
शाहाबाद/रामपुर। पति से विवाद में चौकी पहुंची पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति को दो सिपाहियों ने बुरी तरह से पीटा। पीड़ित पति की तहरीर पर दोनों सिपाही पर मुकदमा दर्ज हुए निलंबित।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भंवरकी का रहने वाले ऋषिपाल पुत्र रामकिशोर का उसकी पत्नी से बीते शनिवार को विवाद हो गया था। उसकी पत्नी चौकी में पति ऋषि पाल के खिलाफ पहुंची थी । पीड़ित ऋषि पाल ने तहरीर के माध्यम से बताया कि पत्नी से कहा सुनी हो गई थी जिसकी शिकायत करने प्रार्थी की पत्नी चौकी ढकिया पहुंची शाम को लगभग 5 बजे कांस्टेबल जयदेव सिंह व अमित कुमार प्रार्थी के घर पहुंचे और प्रार्थी को चौकी ले आए जयदेव और अमित कुमार ने रात्रि लगभग 1 बजे पीड़ित की जाति पूछी प्रार्थी ने अपनी जाति जाटव बताइ उसके बाद कांस्टेबल जयदेव और अमित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रार्थी को यह जाति सूचक शब्द कहते हुए लात घूंसों ओर डंडों से बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिया । पुलि कर्मी जयदेव ओर अमित ने पीड़ित को डंडों से इतना मारा की प्रार्थी चौकी में ही बेहोश हो गया और प्रार्थी के काफी गुम छोटे भी आई। जब प्रार्थी होश में आया तो कांस्टेबल रात में अपने कमरे में ले गए और पीड़ित से पूरी रात हाथ पैर दबवाये। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए तहरीर में बताया ढकिया चौकी इंचार्ज अशोक कुमार घटना की जानकारी से इनकार कर रहे हैं जबकि चौकी प्रभारी होने के नाते उन्हें इस प्रकरण की पूरी जानकारी होनी चाहिए थी। सोमवार की सुबह पीड़ित ऋषि पाल सहित गांव के अन्य लोग इकट्ठा होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय शाहबाद पहुंचे लेकिन पुलिस क्षेत्राधिकार संगम कुमार संपूर्ण समाधान दिवस गए हुए थे। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकार संगम कुमार अपने कार्यालय पहुंचे जहां पर पीड़ित ऋषिपाल सिंह ने आप बीती पुलिस क्षेत्राधिकार को बताई । ऋषि पाल की तहरीर पर कांस्टेबल जयदेव व अमित कुमार के खिलाफ संबंधित धारा मुकदमा दर्ज कर किया गया कोतवाल शाहबाद प्रिंस शर्मा ने दोनों कांस्टेबल के निलंबन की संस्कृति के साथ कानून कार्रवाई शुरू कर दी।