राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते से निपटाए जाएंगे मामले

भास्कर समाचार सेवा

लखना/इटावा। न्यायालय सभागार में 13 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले आपसी सुलह समझौते से निपटाए जाएंगे।
उपरोक्त बात महेवा ब्लाक के ग्राम नगला अटा में एक विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयं सेवक अश्विनी त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालन अध्यक्ष संजय किशन कौल के निर्देश पर दिनांक 13 मई को न्यायालय सभागार इटावा में जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के संयोजन एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तहसीलों में जमीनों के विवाद, दीवानी न्यायालय के मामले, एक्सीडेंट क्लेम, एन आई एक्ट के मामले, किसान क्रेडिट कार्ड का बकाया, बिजली बिल का बकाया, टेलीफोन बिल का बकाया, प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों के बकाए के मामले,बाहन के चालान के मामले,पति-पत्नी के आपसी तलाक के विवाद, तथा अन्य घरेलू छोटे पूरे विवाद आपसी सुलह समझौते से निपटाए जाएंगे। श्री त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि आप लोगों की जानकारी में किसी भी व्यक्ति के ऐसे मामले हैं तो आप उन्हें अवश्य ही दिनांक 13 मई को इटावा न्यायालय सभागार में अपने मामले निपटाने के लिए। भेजें जिससे लोगों के धन और समय को वे वजह बर्बाद होने से बचाया जा सके तथा आपसी वैमनस्यता को दूर किया जा सके। इस अवसर पर रणवीर सिंह सिसोदिया, आसू, नितेंद्र, प्रांशु, विवेक, विक्रम, जन्मेजय सिंह, धनंजय सिंह, उत्कर्ष, दिनेश, प्रताप सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें