सीडीओ ने हरदुआगंज भण्डारण डिपो का किया औचक निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा मंगलवार को भारतीय खाद्य निगम के हरदुआगंज स्थित भण्डारण डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ, जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकान्त पाण्डेय एवं डिपो प्रबन्धक, हरदुआगंज मौके पर मिले। भण्डारण डिपो निरीक्षण के दौरान उ0प्र0 खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक को कार्य में शिथिलता पाए जाने पर चेतावनी दी गयी।
सीडीओ द्वारा निरीक्षण में डिपो पर भण्डारित खाद्यान्न के स्टॉक, गुणवत्ता, अभिलेख, तौल के कांटे, ट्रकों की सूची एवं जीपीएस लगे होने का जायजा लिया गया, जिसमें स्थिति संतोषजनक मिली। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आवंटन के सापेक्ष गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न का उठान निर्धारित समयावधि में कराकर कोटेदारों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें और यह भी निर्देश दिये गये कि उक्त कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करायें। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने उ0प्र0 खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक शत्रुघन सिंह द्वारा फीडिंग में कमी पाए जाने पर चेतावनी जारी करने के साथ ही उनके द्वारा वास्तविक समय को फीड करने के निर्देश दिये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें