सीडीओ ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आपदा मित्रों को लखनऊ में दिया जायेगा प्रशिक्षण

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। जिले में किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के मद्देनजर जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों से चिन्हित 137 आपदा मित्रों को लखनऊ स्थित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया।
आपदा मित्रों के 12 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बसों में पहुंचकर आपदा मित्रों से बातचीत की तथा कहा कि वह 12 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में पूरी गंभीरता के साथ राहत और बचाव संबंधी कार्यों को सीखे ताकि वे अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान राहत पहुंचाने में मददगार साबित हो सके।
उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ और आगजनी की घटनाओं के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान प्रशासनिक स्तर से जो कवायद की जाती है उसके साथ ही स्थानीय स्तर पर आपदा मित्र प्राथमिक स्तर पर राहत पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
इन्हीं आपदा मित्रों में से उत्कृष्ट रूप से प्रशिक्षित होने वाले आपदा मित्रों को जिले में मास्टर ट्रेनर बना दिया जाएगा और वे अन्य आपदा मित्रों को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व/ प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन हेम सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।