
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने विकास खण्ड सैदनगर की ग्राम पंचायत नगलिया आकिल में विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामवासियों द्वारा कोई विशेष समस्या नहीं बतायी गयी। ओडीएफ प्लस के अन्तर्गत आरआरसी केन्द्र का निर्माण किया गया है परंतु उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि ई-रिक्शा/कूडा गाडी के माध्यम से डोर-टू-डोर कूडा एकत्र करके आरसीसी के पास डाला जा रहा है जो उचित नहीं है। पंचायत सचिव ने बताया कि डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के लिए ग्रामवासियों से यूजर चार्ज लिया जा रहा है। उन्होंने पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि कूड़े का पृथककरण कराते हुए आरआरसी केन्द्र का शीघ्र उपयोग कराना सुनिश्चित करें।
ग्राम के कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जहाँ काफी गन्दगी मिली तथा कम्पोजिट ग्रान्ट उपलब्ध होते हुए भी विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं करायी गयी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का माह जून 2023 का वेतन बाधित करते हुए उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वह कम्पोजिट ग्रान्ट में गतवर्ष एवं वर्तमान वर्ष में प्राप्त/व्यय धनराशि का परीक्षण करके अपनी आख्या उपलब्ध कराएं।
ग्राम में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। सीएचओ डा. विजय कुमार बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। केन्द्र पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी खराब पायी गयी। ग्रामवासियों ने बताया कि सीएचओ प्रायः नहीं आते हैं और दवा आदि भी ठीक प्रकार नहीं दी जाती है। निरीक्षण समय 12ः10 अपराहन तक मात्र 03 ओपीडी की गई। मौके पर दूरभाष के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी को सीएचओ डा. विजय कुमार का एक दिन का वेतन काटने तथा माह जून 2023 का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत भवन एवं विद्यालय के पास बनाए जा रहे खेल के मैदान को विद्यालय से लिंक करके इसका उपयोग कराने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। ग्राम पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत इस वर्ष मात्र 01 कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण योजना की प्रगति खराब पाई गई जिसपर उन्होंने निर्देश दिए कि लेबर को बढ़ाते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में कम से कम 20 कार्य अवश्य पूर्ण कराए जाएं।