भाईचारे से मनाए ईद का त्योहार

भास्कर समाचार सेवा

सिकन्दरबाद। ईद का त्यौहार व परशुराम जयंती के चलते कोतवाली परिसर में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में शांति सीमित की बैठक का आयोजन किया। जिसमे सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया । आगामी दिनों में त्योहारों के मद्देनजर गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एसडीएम राकेश कुमार,सीओ सुरेश कुमार ,कोतवाल प्रभारी जितेंद्र कुमार ने सभी धर्म के लोग से त्योहारों को शांतिपूर्ण और भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि हम सब अपने त्योहारों को शांति पूर्वक मानये ताकि आपस में भाईचारा कायम रहे। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने धार्मिक स्थल पर लॉडस्पीकर उतारने व कोर्ट के आदेश के पालन की बात कही और कहा कि कोर्ट के आदेश अनुसार सभी मस्जिदों के इमामो को कह दिया गया कि नियम अनुसार ही मस्जिदों में लॉडस्पीकर आवाज रखे जिससे ध्वनि प्रदूषण न हो । वही हिंदू धर्म के लोगों ने भी कोर्ट के आदेशों के पालन की बात कही। पालिका ईओ ने त्यौहार पर सफाई व्यवस्था की बात कही इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अरशद, मुफ्ती ईशा, अनवर, सरफराज, इकराम, मोहम्मद अनीश,अरविंद दीक्षित,रविंद्र शर्मा,पंडित ओमप्रकाश शर्मा, पिंकी वोहरा, उषा बंशल, डॉ प्रदीप दीक्षित,अशोक शर्मा,केशव राम डॉ नरेश सैनी मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें