
भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। पाम संडे (खजूर इतवार) पर ईसाई समाज ने प्रभु यीशु की प्रार्थना कर बाइबिल का पाठ किया। हाथों में खजूर की सजी हुई डालियां लेकर चर्च पहुंचे और मिस्सा पूजा में शामिल हुए। प्रभु यीशु के क्रूसीकरण से पहले पढ़ने वाले रविवार को पाम संडे के रुप में मनाया जाता है।
ईसाई समाज के लोग सुबह हाथों में खजूर की डालियां लिए चर्च पहुंचे। सेंट तेरेसा चर्च में गीत गाए और प्रार्थना की। फादर मैथ्यू जोसफ ने प्रभु की महिमा बताते हुए कहा कि जो प्रभु यीशु को अपना जीवन पूरी तरह सौंप देता है। प्रभु उसके जीवन में अपार खुशियां देता है। बताया कि सोमवार से बृहस्पतिवार तक दुख भोग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। प्रभु यीशु मसीह के अंतिम बार यरुशलम में प्रवेश करने पर वहां की प्रजा ने उन्हें राजा के रूप में खजूर की डालियां बिछाकर और अपने कपड़े डालकर उनका स्वागत किया था। इसी के बाद से पाम संडे मनाया जाता है।