कृष्णा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने वेव शुगर इंडस्ट्रीज बिजनौर का औद्योगिक भ्रमण किया


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बिजनौर के वाणिज्य एवम प्रबंध विभाग के एम कॉम के छात्र-छात्राओं ने वेव शुगर इंडस्ट्रीज बिजनौर का औद्योगिक भ्रमण किया ।
भ्रमण को जा रहे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के दल को महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, कृष्णा काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 परवेज़ अहमद खान, कृष्णा काॅलेज आॅफ साइंस की प्राचार्या डा0 सीमा शर्मा शुभाशीष देकर रवाना किया।
मैनेजिंग इंजीनियर यशपाल सिंह ने शुगर प्लांट का भ्रमण कराया।छात्र छात्राओं ने देखा कैसे गन्ना प्रोसेस होकर चीनी में परिवर्तित हो जाता है।
सेल्स मैनेजर आलोक त्यागी ने बताया कि किस प्रकार तैयार होने के बाद चीनी को सप्लाई के लिए बाहर भेजा जाता है। रावेंद्र शुक्ला चीफ जनरल मैनेजर (यूनिट हैड) ने छात्र छात्राओं को मार्गदर्शित किया कि निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए ताकि जीवन में सफलता पाई जा सके।
वेव शुगर मिल का भ्रमण कराने का उद्देश्य विभाग के छात्र-छात्राओं को चीनी उद्योग से जुड़ी विभिन्न बारीकियों से अवगत कराना व जागरूक करना था।
प्राचार्या डॉ सीमा शर्मा ने औद्योगिक भ्रमण कराने को लेकर विभाग की प्रशंसा की व डा0 एस0सी0 जैन ने छात्र-छात्राओं को उत्पादन से जुड़ी कोई फैक्ट्री स्थापित करने को प्रोत्साहित किया।
विभागाध्यक्ष मंदीप चिकारा ने छात्र छात्राओं को किसी उद्योग को शुरू कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।इस भ्रमण के संयोजक प्रवक्ता समीर अहमद रहे।
भ्रमण को सफल बनाने में विभाग के प्रवक्ताओं मेहरचंद, डी0 के0 जैन, रोहित राजपूत, श्वेता सिंह, नूतन मालिक, नीरज अपरवाल, सौरभ चैधरी आदि का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन