चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाना स्टूडेंट्स को पड़ा भारी, कश्मीरी छात्रों ने धारदार हथियार से किया हमला

सोशल मीडिया पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज कैंपस में छात्रों की भीड़ अल्लाह हू अकबर का नारा लगा रही है, इस दौरान अफरातफरी का माहौल है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी का है। जहां चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का जश्न मना रहे छात्रों पर कश्मीरी छात्रों ने हमला कर दिया।

पूजा कपिल मिश्रा नाम की वेरिफाइड यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का जश्न मनाने पर कश्मीरी छात्रों ने हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार के बाद आयुष नाम के छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। यूनिवर्सिटी में धार्मिक नारे आसानी से सुने जा सकते हैं।

जी न्यूज राजस्थान ने भी अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ पोस्ट शेयर किया।

सच बेधड़क नाम के न्यूज पोर्टल ने भी इस खबर को शेयर किया।

25 अगस्त की रात का ये मामला चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी का है। जहां मेस में खाना खाने के दौरान लोकल और कश्मीरी स्टूडेंट्स आपस में भिड़ गए थे। झगड़े में दोनों पक्षों के 36 स्टूडेंट्स को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एग्रीकल्चर बीएससी थर्ड ईयर के स्टूडेंट कृष्ण पाल शर्मा और इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा कर रहे फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट आयुष शर्मा को ज्यादा चोट आई थी। दोनों को चित्तौड़गढ़ के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आयुष की स्थिति गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया था।

घायल कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त की रात मेस में राहुल नाम का एक स्टूडेंट खाना खा रहा था। इस दौरान कुछ कश्मीरी लड़कों ने उसे धक्का मारा। इससे राहुल के हाथ से प्लेट छूट गई और कश्मीरी लड़कों के कपड़ों में दाग लग गया। चार-पांच कश्मीरी लड़कों ने राहुल के साथ मारपीट कर दी।

उनके पास धारदार हथियार भी थे। उसको बचाने एक और लड़का गया था। उसका नाम नहीं पता है। उसकी भी पिटाई की गई। जब दोनों ने अपने दोस्तों को बुलाया तो कश्मीरी लड़कों ने अंदर से कॉलेज का गेट बंद करके विवादित नारे लगाए। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर 3 दिन पहले भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की थी।

पड़ताल के अगले चरण में हमने गंगरार SHO रूप सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है, झगड़ा मेस में खाने को लेकर हुआ था। इस दौरान भास्कर संवाददाता ने घायल छात्र कृष्णपाल से भी बात की, उसने भी वायरल दावे को गलत बताया। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत और भ्रामक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें