केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार क्षेत्रों में विकास के कार्य करा रही है: वी.के सिंह

सांसद निधि से हुए विकास कार्यो का किया लोकापर्ण

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। सोमवार की सुबह केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पहुँचकर नगर के मोहल्ला डबरिया,रजनी विहार व ग्राम डूहरी में सांसद निधि से बनी सड़क,पंचायत घर डिजीटल लाइब्रेरी सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार क्षेत्रों में विकास कार्य करा रही है। यही कारण है कि लोगों का विश्वास भाजपा पर लगातार बढ़ता जा रहा है और पार्टी का जनाधार भी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि क्षेत्र के लोगो ने नगर निकाय चुनाव में पिलखुवा नगर पालिका की सीट पर भाजपा को बड़ी जीत दिलाई है। वही कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी उन्हें सौंपे जिस पर उन्होंने जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ही सबका हित सुरक्षित है, इसमें कोई दो राय नहीं है,डबल इंजन की सरकार ने देश व प्रदेश में विकास के नये आयाम बनाएं है। कार्यक्रम में उन्होंने मोहल्ला डबरिया व मोहल्ला रजनी विहार में विकास कार्य का लोकार्पण किया। यहीं पर वार्ड नंबर दस के सभासद सुशील तोमर ने बिजली,पानी व सड़क की समस्याओं पर एक ज्ञापन सांसद को सौंपा।इसके बाद वह गांव डूहरी पहुंचे और सांसद निधि से बनाई गई सड़क,पंचायत घर,डिजीटल लाइब्रेरी,अमृत सरोवर एवं पोंषण वाटिका का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर पालिका के नव-निर्वाचित पालिका अध्यक्ष विभू बंसल,जिलाध्यक्ष उमेश राणा,नरेश तोमर,ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशोदिया,महेश अग्रवाल,अजित तोमर,अजित चौधरी,अखिलेश मित्तल,मनीष माहेश्वरी,ललित गर्ग मोदी,तेजवीर सिंह,योगेंद्र सिंह योगी,अमित टांक,विकास,सभासद अंशुल मित्तल,विश्व प्रताप सिंह के अलावा अनेक भाजपा कार्यकर्ता व डूडा के अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें