6 समितियों में निर्विरोध चुने गए सभापति व उपसभापति दो में हुआ चुनाव


भास्कर समाचार सेवा
नहटौर।
ब्लाक नहटौर की आठ सहकारी समितियों में से छह समितियों में निर्विरोध सभापति व उपसभापति चुने गए। वहीं दो समितियों में सभापति पद के लिए चुनाव हुआ।
नहटौर ब्लाक की आठ सहकारी समितियों में सभापति व उपसभापति पद के लिए रविवार को चुनाव होना था। क्षेत्र की छह सहकारी समितियों में निर्विरोध सभापति व उपसभापति चुने गए। जिनमें खंडसाल में सभापति अंजु देवी, उपसभापति हिरेंद्र सिंह, नहटौर दक्षिण में सभापति बृजेश कुमार व उपसभापति गीता देवी, सीकरी बुजुर्ग में सभापति प्रदीप कुमार व उपसभापति विनयकुमार, नहटौर उत्तरी में सभापति पंकज कुमार व उपसभापति मौ. आलम, रुगड़ी नवादा में सभापति राजेश्वरी देवी व उपसभापति गजराज सिंह, तथा हमीदपुर में सभापति धर्मवीर सिंह व उपसभापति चंद्रवीर सिंह चुने गए। वहीं बालापुर अखेड़ा में चुनाव के बाद सभापति मिथलेश देवी व उपसभापति बदलू सिंह तथा मिलकमुकीमपुर में चुनावी प्रक्रिया के बाद सभापति सुदेश रानी व उपसभापति महेश कुमार चुने गए। पदाधिकारियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले