
भास्कर समाचार सेवा
नहटौर।ब्लाक नहटौर की आठ सहकारी समितियों में से छह समितियों में निर्विरोध सभापति व उपसभापति चुने गए। वहीं दो समितियों में सभापति पद के लिए चुनाव हुआ।
नहटौर ब्लाक की आठ सहकारी समितियों में सभापति व उपसभापति पद के लिए रविवार को चुनाव होना था। क्षेत्र की छह सहकारी समितियों में निर्विरोध सभापति व उपसभापति चुने गए। जिनमें खंडसाल में सभापति अंजु देवी, उपसभापति हिरेंद्र सिंह, नहटौर दक्षिण में सभापति बृजेश कुमार व उपसभापति गीता देवी, सीकरी बुजुर्ग में सभापति प्रदीप कुमार व उपसभापति विनयकुमार, नहटौर उत्तरी में सभापति पंकज कुमार व उपसभापति मौ. आलम, रुगड़ी नवादा में सभापति राजेश्वरी देवी व उपसभापति गजराज सिंह, तथा हमीदपुर में सभापति धर्मवीर सिंह व उपसभापति चंद्रवीर सिंह चुने गए। वहीं बालापुर अखेड़ा में चुनाव के बाद सभापति मिथलेश देवी व उपसभापति बदलू सिंह तथा मिलकमुकीमपुर में चुनावी प्रक्रिया के बाद सभापति सुदेश रानी व उपसभापति महेश कुमार चुने गए। पदाधिकारियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।