भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र गुर्जर ने कहा कि गरीबों और दलितों की आवाज को राष्ट्रीय फलक पर न सिर्फ सुना जा रहा है, बल्कि उनके लिए नीतियों का निर्धारण हो रहा है तो इसके पीछे बाबा आंबेडकर साहब के संघर्ष छिपे हैं।
रविवार को रेलवे रोड पर आंबेडकर पार्क एवं आंबेडकर प्रतिमा के लोकार्पण के बाद आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब की भव्य मूर्ति की स्थापना और जीर्णोद्धार का जो संकल्प उन्होंने नगर पालिका बोर्ड की बैठक में लिया था, आज वह संकल्प पूर्ण हुआ है। बाबा साहब के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है। नगर में पिछले पांच वर्षों से विकास कार्य निरंतर किया जा रहा है। जल्द ही नगर की अन्य समस्या का भी निदान कर दिया जाएगा। पूर्व सभासद दौलत राम, मूलंचद कर्दम ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर गरीबों और शोषितों के मसीहा थे। समाज की मुख्यधारा में आज दलित और गरीब तबके के लोग चल रहे हैं तो यह बाबा साहब की ही देन है। सुशीला देवी, पूर्व सभासद दौलत राम, मूलंचद कर्दम, जयवीर सिंह, तौफिक मैम्बर, सुरेश प्रधान, अजय प्रधान, रोहताश, जगदीश बौद्ध, जसवंत, हनुमान मैम्बर, चंद्रगुप्त, मुकेश आदि थे।