रेल मंत्रालय की पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन ने किया मोदीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा मोदीनगर। बुधवार को रेल मंत्रालय की पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्था देखी। वहां की साफ-सफाई को बेहतर रखने के दिशा-निर्देश दिए। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बात की। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर गंभीरता बरतने की जरूरत है। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयासरत है। आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। इस मौके पर चैयरमेन रमेश चंद्र रत्न भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल के दिल्ली मेरठ रोड स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने उनका पटका पहनाकर व प्रतीक चिंह देकर जोरदार स्वागत किया। रेलवे रोड पर उनका अमित तिसावड़, कविता तिसावड़ आदि ने भी उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।