
भास्कर समाचार सेवा
अनूपशहर ! क्षेत्र के जेपी विश्वविद्यालय में संस्थापक व कुलाधिपति जयप्रकाश गौड़ का 92 वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। प्रत्येक वर्ष जयप्रकाश गौड़ का जन्मदिन कर्मचारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ सुरक्षाकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ में किया गया। कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ निशांत श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी प्राध्यापक गण व शिक्षिणोत्तर कर्मचारीयो को जेपी ग्रुप व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ निशांत श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय के संस्थापक जयप्रकाश गौड़ ने बड़ी ही मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ न केवल ग्रुप के निर्माण में अपितु इस राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ऐसे में हम सभी की है जिम्मेदारी बनती है कि हम भी अपने अपने कार्य का निर्वाहन पूरी निष्ठा कर्मठता और इमानदारी के साथ करें जिससे हम सभी समाजसेवी जयप्रकाश गौड़ के सपने को साकार करने में अपना अधिकतम योगदान दे सकें। इस दौरान विश्व विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं व प्राध्यापको द्वारा केक भी काटा गया
इस अवसर पर डॉ मोहित शर्मा, डॉ कुलदीप मिश्रा, डॉ अतुल श्रीवास्तव ,राहुल कुमार, डॉ गिरीश शर्मा ,हिमांशु राजपूत डॉक्टर , डॉ राखी पांडे, प्रशांत पांडे अरनव प्रकाश ,अनुज मौर्य , सौरव मिश्रा, सुमित कुमार,चेतना शर्मा रिया राणा, जतिन कुमार आशीष गर्ग, अजब सिंह, शारिक ज्ञानेश, सतीश सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।