रिजर्वेशन की बदलेगी व्यवस्था : अब नहीं मिलेगा रेलवे का कागजी टिकट, प्रिंट टिकट की डिमांड पर देने होंगे 25 रुपए अतिरिक्त

जयपुर। रेलवे मार्च के अंत में रिजर्वेशन कांउटर से मैनुअल टिकट बुक कराने की व्यवस्था बदलने जा रहा है। इसके तहत अब मैनुअल टिकट बुक कराने पर यात्री को टिकट का प्रिंट आउट नहीं मिलेगा और इसके बजाय उसे एसएमएस से टिकट भेजा जाएगा। इसके बावजूद भी अगर यात्री प्रिंट टिकट की डिमांड करता है तो उसके लिए 25 रुपए अतिरिक्त देने होंंगे। इसके बाद ही उसे कागज पर टिकट मिल सकेगा। फरवरी के अंत में यह व्यवस्था सबसे पहले पश्चिम रेलवे मुंबई में ट्रायल के रुप में शुरू होगी।

रेलवे बोर्ड के उच्च अधिकारियों के मुताबिक रेलवे तकनीकी की मदद से पेपरलेस की ओर बढ़ रहा है। इधर जयपुर जंक्शन पर कार्यरत रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यहां ट्रायल के तौर पर मोबाइल में मैसेज की प्रक्रिया जारी है। यात्री के टिकट मांगने पर कितना चार्ज वसूला जाएगा। यह अभी तय नहीं हुआ है।

हर दिन चार हजार से ज्यादा प्रिंट
जयपुर में रेलवे ने जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, जगतपुरा, कनकपुरा, ढहर के बालाजी, गांधीनगर और सांगानेर रेलवे स्टेशन, हाईकोर्ट, जलेब चौक व विद्यानसभा में पीआरएस(पैसेंजर रिवर्जेशन सिस्टम) सेंटर खोल रखे है। इनमें प्रतिदिन तकरीबन चार हजार से ज्यादा टिकट मैनुअल बनते है और इनके प्रिंट भी निकलते है। इसमें काफी कागज लगता है।