लखनऊ में ठगी : अभिनेता को बुलाने के नाम पर इवेंट मे चला ठगी का खेल, पुलिस ने धर दबोचा

 

लखनऊ। लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक ठग ने एक व्यवसायी के एक कार्यक्रम में जाने-माने अभिनेता को बुलाने के नाम पर ठग लिया। व्यवसायी ने आरोपी को मिलने के बहाने बुलाकर साथियों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित और आरोपी आपसी समझौते पर बात कर रहे हैं। तहरीर मिलने पर साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

2.50 लाख रुपये ले खेला ठगी का खेल

बता दें कि सरोजनी नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि सरोजनीनगर गौरी बाजार निवासी पीड़ित व्यवसायी भानु तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों उनकी मुलाकात वाराणसी चिथरियापुर निवासी प्रदीप यादव से हुई। प्रदीप ने खुद को फिल्म निर्माता बताते हुए कई अभिनेताओं में परिचय होने की बात कही थी। उसकी बातों में आकर एक इवेंट कराने की सोंची।

बताया जा रहा है कि इवेंट में एक जाने-माने अभिनेता को बुलाने की प्रदीप ने हामी भरी। जिसके एवज में पैसा (2.50 लाख रुपये)ले लिए। इसके बाद भी प्रदीप ने अभिनेता के आने की तिथि नहीं बताई। क्योंकि उसकी तारीख तय होने पर ही इवेंट होता। ठगी का एहसास होने पर बुधवार को गौरी बाजार मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। आरोपी अभिनेता की तारीख न मिलने और पैसा लौटाने की बात कह रहा है। पीड़ित भी इसको लेकर सहमत है। यदि पीड़ित कार्रवाई के लिए तहरीर देगा तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें