छत्तीसगढ़ में सस्पेंस बरक़रार : CM पद के लिए बस आज देर शाम करना होगा इंतजार…

No

रायपुर  । छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री पद पर गुरुवार की देर शाम तक फैसला हो सकता हैं। बुधवार की देर रात तक चली विधायक दल की बैठक में नाम पर सहमति बन गयी है, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया। इस मामले में अभी आखिरी फैसला राहुल गांधी को लेना है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताम्रध्वज साहू पर सहमति बनती दिख रही है, हालांकि अब निर्णय दिल्ली में होगा। इधर भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत भी विधायकों की पसंद बताये जा रहे हैं। खड़गे अब राहुल गांधी को विधायकों का मन और मत बतायेंगे।
विधायक दल ने मुख्यमंत्री पर फैसले के लिए आखिरी तौर पर राहुल गांधी को ही अधिकृत किया है। इससे पहले कल देर रात तक पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायको से बातचीत की और उनसे मुख्यमंत्री पद को लेकर जानकारी प्राप्त किया। पहले सामूहिक और बाद में व्यक्तिगत तौर पर विधायकों का मत लिया गया।
एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और एआईसीसी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को इंडिगो की नियमित विमान सेवा से दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि आज देर शाम तक मुख्यमंत्री पद को लेकर राहुल गांधी ऐलान कर सकते हैं. 

कमलनाथ हो सकते हैं मप्र के अगले मुख्यमंत्री, आज होगा नाम का एलान

मप्र में एक बार फिर 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता संभालने जा रही है। अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अधिकृत घोषणा करेंगे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के प्रदेश के 26वें मुख्यमंत्री बनने के पूरे आसार हैं। कांग्रेस विधायक दल ने बुधवार को केंद्रीय कार्यसमिति के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए अपने नेता के चयन के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत कर दिया है। कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार सुबह राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद उनके फैसले का संदेश लेकर गुरुवार दोपहर वापस भोपाल लौटेंगे। गुरुवार को फिर से शाम चार बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें नेता के नाम का एलान होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें