
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। तहसील क्षेत्र टूंडला में करीब 50 से अधिक होटल एवं रेस्टोरेंट संचालित हो रहे हैं। लेकिन सराय एक्ट अधिनियम के तहत 90 प्रतिशत बिना लाइसेंस के संचालित हैं। एक तरफ सरकार को टैक्स भी नहीं दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ सामाजिक समरसता को तार-तार कर रहे हैं। सरकारी एवं प्रशासनिक मानकों पर भी खरे नहीं उतर रहे हैं, प्रशासन एवं पुलिस को संयुक्त रूप से कुछ होटलों की जांच करनी चाहिए। बात मानको की धज्जियां उड़ाने तक सीमित होती तो केवल सरकारी राजस्व को क्षति देना लेकिन कुछ होटलों में नाबालिग कपल, स्कूली बच्चे मौज मस्ती करते है। इसके एवज में मनमाना धन वसूला जाता है। कुछ होटलों में खाने पीने का सामान तो नहीं मिलेगा लेकिन देह व्यापार का खेल दिन रात बेखौफ चलता रहा है। कुछ होटलों में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं है यदि प्रशासन आकस्मिक छापामार कार्रवाई करे तो इनमें कुछ होटल संचालकों पर अंकुश लग सकता है। शिकायतों एवं मीडिया की खबरों के आधार पर जब भी प्रशासन टीम ने इन होटलों पर छापामार कार्रवाई की तो नाबालिग कपल एवं बाहरी कॉल गर्ल पकड़ी गई। कार्रवाई के तहत कुछ होटलों को सील भी किए गए लेकिन फिर भी होटल संचालक प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बेखौफ तरीके से देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं ।