मुख्यमंत्री सचिव ने इंजीनियरिग काॅलेज निदेशक को प्रेरित किया

  • बच्चों के सर्वागीण व उच्च शिक्षा के लिए किया प्रेरित
  • तपस्थली सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में बच्चों को किया गया जागरूक

मैनपुरी- मुख्यमंत्री सचिव आलोक कुमार से शहर के राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक प्रो0 जे.के. शर्मा ने पहली मुलाकात की। इस मुलाकात में सचिव ने शहर के बच्चों के सर्वागीण विकास, उच्च शिक्षा, उत्साह वर्धन तथा सामान्य परिस्थितियों में भी कैसे आगे बढ़ना है इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान करने हेतु प्रेरित किया तथा डीएम महेंद्र बहादुर सिंह जो लगातार छात्रों के बीच जाकर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उनसे प्रेरणा लेकर प्रो0 जे. के. शर्मा ने छात्र सेवा ही राष्ट्र सेवा के पथ पर चलते हुए शहर के तपस्थली सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सद्भावना नगर भोगांव रोड में बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा बच्चों को बताया कि मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग आपके लिए बहुत हानिकारक है। मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग से आप लोग पुस्तकों से दूर हो जाएंगे मानव जीवन में पुस्तकें अत्यंत महत्वपूर्ण है। पुस्तकों के माध्यम से हम अपने जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। भटकाव और दुविधा की स्थिति को समाप्त कर सकते हैं परंतु विडंबना यही है।

कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीकी प्रधान युग में हम पुस्तकों के महत्व को अनदेखा कर रहे हैं इसके साथ ही छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए खेलकूद की महत्ता को भी महत्वपूर्ण बताया तथा छात्रों को कूलाम का नियम पढ़ाया तथा उन्हें यह समझाया कि किसी भी विषय को कैसे पढ़ें विषय में रुचि कैसे लाएं। प्रोफेसर शर्मा ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा पर विशेष बल दिया तथा छात्रों को समझाया कि आप सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कार्य करें उनका सम्मान करें उनकी बात माने तभी आप की अच्छी प्रगति हो सकती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ0 विमलेश कुमार, प्रबंधक शशि वशिष्ठ, संतोष कुमार, दीप सिंह पाल, ऋषभ कुमार शर्मा, महावीर सिंह, रजनी शाक्य व छात्र छात्राए मौजूद रहीं।