मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पूर्वांचलवासियों को दिया होली का उपहार

-गोरखपुर में बने देश के अनूठे चिड़ियाघर का लोकार्पण कर जनता को किया सुपूर्द

  • प्राणी उद्यान से पर्यटन-मनोरंजन के ज्ञान व रोजगार के बढेंगे अवसर : सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को होली से पहले गोरखपुर समेत पूर्वांचल वासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होने होली पर्व पर उपहार स्वरूप शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान का लोकार्पण कर जनता को सुपूर्द कर दिया। इसके बाद सीएम योगी ने गोल्फ कार्ट में बैठकर चिड़ियाघर का नजारा देखा। और 7 डी थियेटर में बैठकर प्रकृति प्रेम का आनंद लिया। अपनी तमाम खूबियों से यह देश-प्रदेश का नायाब चिड़ियाघर है। गोरखपुर के विकास की दृष्टि से 27 मार्च इतिहास बन गया।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जनता को होली की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि कानपुर व लखनऊ के बाद गोरखपुर में प्रदेश का तिसरा प्राणी उद्यान बना है। देश का अनूठा प्राणी उद्यान बताया। जहां 400 प्रजाति के दुर्लभ शन्य जीव रखे जाएंगे। अभी तक 151 आ भी चुके है। यहां देश का पहला 7 डी थियेटर बनाया गया है। जहां बैठकर प्रकृति को नजदीक से अनुभव करने को मिलेगा। यह प्राणी उद्यान अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। इससे यहां पर्यटन व मनोरंजन के साथ जिज्ञासुओं में ज्ञानार्जन व रोजगार के अवसर बढेंगे।

जब देश स्वीधनाता दिवस का अमृत महोत्सव मना रहा हो ऐसे समय में इस प्राणी उद्यान का नाम भारत माता के महान सपूत व काकोरी कांड के नायक शहीद अशफाक़ उल्ला खान के नाम पर समर्पित कर उन्हे कोटि-कोटि नमन किया गया। काकोरी कांड के नायक पंडित राम प्रसाद विस्मिल के नाम पर मण्डलीय कारागर एक भव्य स्मारक बनाया गया है। इसके साथ काकोरी कांड के नायकों की एक भव्य स्मारक शाहजहांपुर में भी बनाई जाएगी।

उन्होने लोगों से प्राणी उद्यान में पालिथिन का प्रयोग नही करते हुए स्वच्छता रखने की अपील किया। तथा इसकी खुबसूरती को बिना कोई नुकसान पहुंचाएं वन्य जीवों को नजदीक से देखकर मनोरंजन करने की अपील किया। तथा जू-प्रशासन को स्कूली बच्चों के लिए रियायती दर रखने तथा एक माह तक उनके लिए फ्री इंट्री देने को कहा। जिससे बच्चे वन्य जीवों के बारें पढने के साथ ही उन्हे नजदीक से देखकर जान भी सकें।

उन्होने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तेजी से पांव पसार रही। ऐसे में अब हमें फिर से सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व माॅस्क का प्रयोग करना होगा। और 45 वर्ष से उपर आयु के लोगों से केंद्रो पर जाकर टीकाकरण कराने की अपील किया।

गोल्फ कार्ट में बैठकर सीएम योगी ने देखा गोरखपुर चिड़ियाघर
चित्र परिचय : गोल्फ कार्ट पर बैठकर आनंद लेते मुख्यमंत्री (फोटो नम्बर-2);

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला प्राणी उद्यान का लोकार्पण करने के बाद गोल्फ कार्ट में बैठकर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान संग पूरे चिड़ियाघर का नजारा देखा। और 7डी थियेटर में भी बैठकर उसका आनंद लिया।

121 एकड़ में बने इस चिड़ियाघर को काफी हाईटेक बनाया गया है। इस चिड़ियाघर में देश का पहला 7डी थियेटर भी बनाया गया है। गोरखपुर के चिड़ियाघर में ओडीओपी प्रोडक्ट को भी प्लेटफार्म दिया गया है। इससे पर्यटकों को यहीं ओडीओपी उत्पाद देखने और खरीदने की सुविधा भी मिलेगी। यहां के ओडीओपी शोकेस से टेराकोटा जैसे विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक उत्पाद की ब्रांडिंग भी और मजबूत होगी।

गोरखनाथ मंदिर की थीम पर आधारित

चिड़ियाघर के इंट्रेंस प्लाजा को गोरखनाथ मंदिर की थीम पर और यहां के साइनेज, कैफेटेरिया, कियॉस्क, फाउंटेन, हॉस्पिटल को महात्मा बुद्ध के थीम पर विकसित किया गया। चिड़ियाघर में लायन और राइनोसोरस एन्क्लोजर, पीकॉक एवियरी, सरपेंटेरियम, बटरफ्लाई पार्क, 7 डी थिएटर, गोल्फ कार आदि चिड़िया घर की मुख्य आकर्षण हैं।

7-डी थिएटर का हुआ लोर्कापण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष रूचि पर चिड़ियाघर में 48 सीटों वाला 7-डी थियेटर बनाया गया है। यह सरकारी क्षेत्र का पहला 7-डी थियेटर है। इस अत्याधुनिक थियेटर में शो के दौरान बारिश, बिजली, बुलबुले, धुआं और कोहरा आदि के साथ सुगंध का भी अहसास होगा। इसके निर्माण पर सवा दो करोड़ रुपए की लागत आई है। इसमें शो के दौरान 13 तरह के स्पेशल इफेक्ट देखे और महसूस किए जा सकेंगा।

विशाल वेटलैंड वाला पहला चिड़ियाघर

चिड़ियाघर 34 एकड़ के विशाल वेटलैंड वाला पहला चिड़ियाघर है। इस वेटलैंड के संरक्षण पर ध्यान देने से यहां दो सालों से स्थानीय पक्षियों के साथ बहुतायत में प्रवासी पक्षी विचरण करने आ रहे हैं। इसके अलावा तमाम खूबियां इसे नायाब बना रही हैं। इंडोर बटरफ्लाई पार्क, सरपेंटेरियम (सांप घर) और वाक थ्रू एवियरी सहित कई नायाब खूबियां हैं।

बता दें कि चिड़ियाघर का शिलान्यास 18 मई 2011 को तत्कालीन बसपा सरकार में हुआ था।वर्ष 2012 में सपा की सरकार बनी और 2016 तक चिड़ियाघर का प्रोजेक्ट पूरी तरह उपेक्षित रहा। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) से ले आउट अनुमोदित कराने, निर्माण कार्य शुरू कराने से लेकर पूर्ण करने और बाड़ों को वन्यजीवों से आबाद करने का कार्य सीएम योगी ने किया।