चोला क्षेत्र भू अधिग्रहण मामले में विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री का दो टूक आदेश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा किसानों को पैसा दो कब्जा लो या उनकी जमीन छोड़ो

भास्कर समाचार सेवा।

सिकंदराबाद। ढाई दशक से लंबित चोला औद्योगिक क्षेत्र भू अधिग्रहण मामले में विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक आदेश दिए।
26 वर्षों से चले आ रहे चोला औद्योगिक क्षेत्र प्रकरण के निस्तारण के लिए भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह किसानों के साथ आगे आए और किसानों के मुद्दे को हल कराने के लिए गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई और किसानों का मजबूती से पक्ष रखा। समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण होने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि या तो किसानों को पैसा दो और जमीन पर कब्जा लो या उनकी जमीन छोड़ दो। इस दौरान विधायक के साथ डेढ़ दर्जन से अधिक चोला क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ से मिलकर किसान खुश है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उनकी समस्या जल्द हल हो जाएगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद्र शर्मा ,ककोड़ पालिका अध्यक्ष मोहित सिंघल,रविंद्र सिंह प्रधान, छोटे सिंह ,चौधरी लखबीर, लोकेश शर्मा ,उदल सिंह ,सत्येंद्र प्रधान, अनुज पवार ,जगपाल सिंह,प्रीति सिंह, राकेश प्रधान,सोनू शर्मा प्रवीन प्रधान, नरेश पंडित ,गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें