
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । दिल्ली मेरठ रोड पर गांव बसंतपुर सैंथली निकट स्थित लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम्स सोसायटी में बृहस्पतिवार दोपहर दो साल का बच्चा तीसरी मंजिल की बालकनी से प्रथम तल की बालकनी में गिर गया। हादसे में बच्चे के पैर की हड्डी टूट गई और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई।
मूलरूप से मेरठ निवासी इंजीनियर मोहित श्रीवास्तव मुरादनगर में मेट्रो होम्स सोसायटी के जे ब्लॉक की छठी मंजिल पर पत्नी रुचि व दो साल के बेटे दक्ष के साथ किराये के फ्लैट में रहते हैं। कुछ समय पूर्व उन्होंने बी-ब्लॉक में तीसरी मंजिल पर अपना फ्लैट खरीद लिया था। फ्लैट में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब पौने दो बजे उनकी पत्नी रुचि अपने बेटे दक्ष के साथ के फ्लैट का काम देखने के लिए बी- ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर गई थी। मजदूर लंच करने चले गए थे। अचानक रुचि की तबीयत खराब हो गई और वहीं बैठ गई, इसी बीच दक्ष का हाथ छूट गया। वह खेलता हुए बालकनी में पहुंच गया। बालकनी की ग्रिल टूटी हुई थी, जिसमें से दक्ष प्रथम तल की बालकनी में गिर गया। बच्चे की चीख सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। रुचि भी नीचे की तरफ दौड़ी। स्थानीय अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया। संजीव त्यागी ने बताया कि बी-ब्लॉक की तीसरी मंजिल की बालकनी की सरिये पहले ही टूटे पड़े थे। जिससे से बच्चा निकलकर प्रथम तल पर गिरकर घायल हो गया। इसमें सोसायटी मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आई है। फ्लैट बेचने से पहले बालकनी ठीक कराई होती तो यह हादसा नहीं होता।