एसएसबी के समाजिक चेतना कार्यक्रम मे बच्चो ने प्रस्तुत किया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम 

क़ुतुब अंसारी/योगेंद्र मौर्या
मिहींपुरवा(बहराइच) – एसएसबी 59 वी बटालियन के समाजिक चेतना अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की सुरूआत सोमवार की सुबह मिहींपुरवा कस्बे स्थिति विद्यालयो के छात्रों के साथ स्वक्षता जागरूकता रैली निकालकर हुई।
 तदुपरांत 11:00 बजे से मुर्तीहा बार्डर आउट पोस्ट अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सलारपुर मुर्तीहा मे 5 दिवसीय बृहद समाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम मुर्तीहा सलारपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर मे आयोजित कार्यक्रम की सुरूआत  एसएसबी लखीमपुर सेक्टर के कार्यबाहक डीआईजी राजेन्द्र कुमार ने फीता काटकर की।समाजिक चेतना कार्यक्रम में मिहींपुरवा विकास खण्ड अन्तर्गत मिहींपुरवा कस्बे स्थिति सर्वोदय इण्टर कालेज,नवयुग इण्टर कालेज,लार्ड बुद्धा मार्डन पब्लिक स्कूल व भगडिया स्थिति जे.पी.इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं  ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें लार्ड बुद्धा मार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम   “मुझे तो दुश्मन के बच्चों को पढाना है”  नामक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग ,वन विभाग आदि ने स्टाल लगाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान एसएसबी कार्यवाहक कमान्डेंट अशोक कुमार ओला, उप प्रभागीय वनाधिकारी (वन्य जीव) कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग यशवन्त सिंह, वन क्षेत्राधिकारी मुर्तीहा/धर्मापुर रमाशंकर सिंह, डव्लूडव्लुएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन,सहायक कमान्डेंट महेन्द्र कुमार वर्मा , ग्राम सलारपुर मुर्तीहा के ग्राम प्रधान पंचदेव राजभर , प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक स्टाफ व बच्चो सहित क्षेत्रीय जन समुदाय उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें