प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई नहीं मासूम बच्चों से कराया जा रहा ये सब…

क़ुतुब अंसारी/योगेंद्र मौर्या
( बहराइच ) मिहीपुरवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कठौतिया में ग्राम प्रधान राजू के द्वारा प्राथमिक विद्यालय कठौतिया में चहर दिवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उक्त निर्माण कार्य में स्कूल में पढने वाले छोटे छोटे बच्चों के द्वारा ईटों की ढुलाई कराया जा रहा है
भारतीय जनता पार्टी के उर्रा मण्डल के महामंत्री साकेत पाण्डेय ने बताया कि मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत नये मतदाताओ को जोड़ने ग्राम कठौतिया गया था रास्ते में विद्यालय में स्कूल के बच्चो को ईट ढोते देखा तो बच्चों से पूंछा कि किसने ईट ढोने को कहा है तो बच्चों ने कहा प्रधान ने जिसपर काफी नाराज हुए और उच्चाधिकारीयों से शिकायत करने को कहा
इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक राम अनुग्रह से पूछा तो उन्होने बताया कि मेरे विद्यालय पंहुचने से पहले हो सकता है कि बच्चों से ईंट ढुलाई का कार्य कराया गया हो ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें