एन सी प्रशिक्षण के लिए बच्चों का हुआ चयन

मोदी सरकार बार्डर एरिया में बच्चों को एन सी सी प्रशिक्षण के लिए दे रही प्राथमिकता

मोतीपुर/बहराइच l विकास खंड मिहींपुरवा के शिवप्रसाद विन्देश्वरी इंटर कालेज सेमरहना में एन सी सी प्रशिक्षण के लिए हुआ चयन। भारत सरकार  सेना के माध्यम से देश के बच्चों में एकता ,अनुशासन और योग्य नागरिक बनाने के लिए एन सी सी का प्रशिक्षण देती है। इसी क्रम में एन सी सी 51 वीं बटालियन बलरामपुर द्वारा शिवप्रसाद विन्देश्वरी प्रसाद इंटर कालेज सेमरहना में सीनियर डिवीजन में 17 लड़कियों तथा 33 लड़कों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। चयन के लिए अभ्यर्थियों को लिखित के साथ दौड़ ,चीनप आदि फिजिकल टेस्ट लिया गया ।

51वी बटालियन बलरामपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत द्विवेदी के निगरानी एवं दिशा निर्देश में पी आई मेजर तेजपालसिंह,हरीश वर्मा, सी टी ओ उपेन्द्र कुमार दीक्षित ,शिक्षक आशुतोष कुमार, जयराम मौर्य ,धीरज कुमार, विपिन कुमार के द्वारा किया गया।एन सी सी में चयन के लिए बच्चों में काफी प्रतिस्पर्धा और उत्साह देखने को मिला।