तेंदुए के शावक को बिल्ली का बच्चा समझ खेलने लगे बच्चे

वन विभाग की टीम ने शावक का रेस्क्यू किया, मां से मिलवाया

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/किठौर।
परीक्षितगढ़ रेंज के कस्बा शाहजहांपुर में गंगनहर के निकट एक बागबान के बेटे ने तेंदुए का डेढ़ माह का बच्चा देखा। उसने बिल्ली का बच्चा समझकर पकड़ लिया।

बाग मालिक के बच्चों ने शावक को रस्सी से बांधकर खेलना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद बाग मालिक पहुंचा तो उसने देखा कि बच्चों ने बिल्ली के बच्चे को रस्सी से बांधा हुआ है, जो बच्चों की उठा पटक से परेशान था व गुर्रा रहा था। बागबान ने पास जाकर देखा तो वह तेंदुए का बच्चा था। उसने बच्चों से उसे अलग किया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। शावक की ख़बर सुनकर आस-पास के बागबान एकत्रित हो गए। सूचना पर वन विभाग की टीम बाग में पहुंची और रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम ने शावक को एक छोटी टोकरी में रखकर उसकी मां से मिलाने के लिए सर्च अभियान शुरू किया।

मादा तेंदुए व शावक के मूवमेंट पर रखी जा रही नजर
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार ने बताया, शाहजहांपुर में आम के बाग में शावक मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक का रेस्क्यू किया। जीव विशेषज्ञों की देख रेख में उसकी मां से मिलाने की योजना तैयार की गई, जिसमें टीम को कामयाबी मिली। इसके अतिरिक्त मादा तेन्दुए एवं शावक की निगरानी रखी जा रही है। उनके मूवमेन्ट पर नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक