भरान के लिए मिट्टी न मिलने से नागरिक और कॉलोनाइजर परेशान

भास्कर समाचार सेवा

किरतपुर।मिट्टी के भरान के लिए मिट्टी न मिलने से नागरिक व कॉलोनाइजर परेशान है। शासन प्रशासन द्वारा मिट्टी के भरान पर प्रतिबंध लगाने से लोग बहुत परेशान है,किसी का मकान बनने से अधूरा है तो किसी की प्लॉटिंग का कार्य अटका है तो किसी का खेत इकसार होने का इंतजार कर रहा है।गौरतलब है कुछ कारोबारी भरान के लिए मिट्टी मिलनी बंद होने से मरने की कगार पर है। क्योंकि उन्होंने जमीन तो खरीद ली पर भरान ना होने की वजह से जमीन नही बिक पा रही। जिस वजह से पैसा बॉन्ड हो गया और कर्ज के बोझ के तले कारोबारी दब गया।शासन प्रशासन द्वारा मिट्टी के कार्य पर प्रतिबंध लगाने से लोगो की नाराजगी सरकार के प्रति बढ़ती जा रही है।लोगो का कहना है कि एक ओर नेशनल हाईवे की सड़क बनने के लिए पूरे क्षेत्र की मिट्टी उठा ली गई और सरकार चुप रही वहीं हमारे मकान बनने पर मिट्टी का कार्य ना होने से काम लटका हुआ है।कुछ लोगो का कहना है कि सरकार को इसका हल निकालना चाहिए ताकि आम जन के अधूरे पड़े काम पूरे हो सके।इस संदर्भ में वार्ता करने पर प्रभारी निरीक्षक थाना किरतपुर उदय प्रताप सिंह ने कहा कि नियमों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति राजस्व, पुलिस व प्रशासन से अनुमति लेकर खुदान करता है तो कोई परेशानी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें