ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर नागरिकों ने रेल रोको पद याञा निकालकर विरोध जताया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
। सत्याग्रह संकल्प अभियान न. 2 संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट के नेतृत्व मे लम्बे समय से की जा रही सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर आज संडे स्पेशल 383 वे साप्ताहिक धरने से पूर्व सत्याग्रह रेल रोको पद याञा का शुभारंभ अम्बेडकर तिराहे से व्यापार मण्डल किरतपुर के महामंत्री प्रदीप अग्रवाल एवम पदाधिकारीयो ने किया। पदयात्रा का शुभारंभ संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट,साधना रस्तोगी एडवोकेट व नन्हा आनदोलंनकारी पुञ सुल्तान यूसुफ इमरान सिददीकी, दिलशाद अलवी को तिरंगा देकर किया गया।
सत्याग्रह रेल रोको पद याञा बस सटेन्ड, मौ.हसनपुरा,जाटान, नजीबाबाद हाइवे, नगर पालिका तिराहा, इसलाम नगर, रेलवे स्टेशन चौक, अम्बेडकर मौहल्ला से होकर पवित्र धरना स्थल रेलवे स्टेशन पर सफल व शान्ति पूर्वक पहुंची।पद याञा नैशनल हाइवे पर चलते हुए याता यात के नियम से चलती रही। आवागमन मे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। पद याञा के दौरान नागरिको ने सत्यागह रेल रोको याञा का जगह जगह स्वागत किया और रेल मंत्रालय भारत सरकार से अपील की कि सत्यागह की मांग जनहित में जारी है। शीघ्र ही दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिलना चाहिए। जिससे समस्त क्षेत्रीय जनता को दिल्ली ट्रेन से आने व जाने की सहूलियत मिल जाए क्योंकि यहा पर दिल्ली ट्रेन का ठहराव नहीं है जबकि उक्त ट्रेन इस रूट पर सभी स्टेशनो पर रूकती है |
धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन व आनंदोलनकारियो का स्वागत करते हुए रिटायर अध्यापक जे.पी. वार्ष्णेय ने कहा कि आज के युग में किसी के पास समय नहीं है मानवता के लिए कार्य करने वाले विरले ही होते हैं। जिनमें एक तलहा मकरानी भी है।
पवित्र धरना स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट ने कहा कि दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव मिलने तक मुझे चैन कहा ।
धरना स्थल पर तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी,साधना रस्तोगी एडवोकेट, हसन अली चौधरी एडवोकेट, दिलशाद अलवी, इमरान सिददीकी, रिटायर अध्यापक जे पी वार्ष्णेय कारी मेहरबान, साबिर मलिक, अर्जुन टंडन, मौ. आबिद, नाजिम अंसारी, अमित अग्रवाल एडवोकेट, अबरार अंसारी, राकिब अंसारी, अजमल अंसारी, आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें