दीवानी कचहरी पर अलाव का निरीक्षण करती नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

कंपाकंपा देने वाली ठंड में रात को सड़कों पर निकली नगरायुक्त
चौराहे-चौराहे जाकर अलाव स्थल पर लोगो से की बात

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। सर्द हवाओं के साथ हड्डियों को कंपाकंपा देने वाली ठंड के बीच बुधवार की रात नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने खुद सड़कों पर उतर कर चौराहे-चौराहे जाकर शहर के करीब दो दर्जन अलाव स्थलों का निरीक्षण किया और लोगों से अलाव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जनमंच स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया और वहां विश्राम कर रहे लोगों से बात की। उन्होंने अपर नगरायुक्त को स्टेशन के पास एक और अस्थायी रैन बसेरा बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने करीब 50 लोगों को निगम की ओर से कंबल भी वितरित किये।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज रात करीब पौने दस बजे अपर नगरायुक्त राजेश यादव के साथ अपने घर से सड़कों पर निकली और करीब डेढ़ घंटा सड़कों पर रही। उन्होंने चौराहों तिराहों पर नगर निगम द्वारा जलवाये जा रहे अलाव स्थलों पर रुक-रुक कर लोगों से बात की। उन्होंने दीवानी कचहरी पर हाथ ताप रहे पुलिस कर्मियों से पूछा कि अलाव की लकड़िया कब तक जलती रहती है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि रात 12 से एक बजे तक अलाव जलता रहता है। घंटाघर पर हाथ ताप रहे लोगों से भी उन्होंने पूछा कि अलाव की लकड़ी हर रोज वहां आ रही है या नहीं तथा रात में कितने बजे तक अलाव जलता रहता है। नगरायुक्त ने घंटाघर सहित अनेक अलाव स्थलों पर करीब 50 लोगों को कंबल भी वितरित किये।
बाल्मीकि मंदिर के पास जल रहे अलाव पर हाथ तापते लोगों की काफी संख्या देखकर उन्होंने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को स्टेशन के निकट एक अस्थायी रैन बसेरा बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्रसेन चौक पर हाथ ताप रहे पुलिस कर्मियों से भी बात कर अलाव के सम्बंध में जानकारी ली। इसके अलावा नगरायुक्त ने बेहट रोड, नुमाईश कैंप, घंटाघर से मोरगंज आदि क्षेत्रों में भी अलाव स्थलों का निरीक्षण किया।
जनमंच स्थित रैन बसेरे में वहां विश्राम कर रहे लोगों से भी उन्होंने उनका सुख दुख साझा करते हुए पूछा कि वहां उन्हें कोई समस्या तो नहीं है? एक युवक ने बताया कि उसे बस अड्डे के पास एक कुत्ते ने काट लिया है, इस पर उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजने के लिए कहा। उन्होंने अपर नगरायुक्त को निर्देश दिए कि अलाव स्थलों पर लकड़ी पहंुचाने की व्यवस्था में कोई ढ़ील न बरती जाए और वह स्वयं यह सुनिश्चित करें कि हर रोज अलाव स्थलों पर लकड़ी समय से पहुंच रही है या नहीं। इस दौरान सहायक अभियंता दानिश नकवी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन